ibn 24×7न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान
लार थाना क्षेत्र के ग्राम सुतावर निवासी अभिषेक यादव पुत्र रामाकांत यादव अपने गांव के समीप सड़क किनारे खेत में सिंचाई कर रहा था उसी दौरान चार बाईक पर सवार लग भग आधा दर्जन लोगों ने सिंचाई कर रहे युवक पर हमला कर मारना पीटना शुरू कर दिया हमलावर यहीं नही रुके उन लोगों ने अशल्हा निकाल अशलहे की बट से भी युवक पर प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया बदमाशों ने युवक का मोबाईल भी छीनने का प्रयास किया विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दी तथा अशल्हा लहराते हुवे भाग निकले !
घटना के बाद उक्त युवक घायल अवस्था में खेत में गिरकर बेहोश हो गया जिसे देख ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े बदमाश ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख अशल्हा देखा निकल भागे ! इस घटित घटना की जानकारी ग्रामीणों ने घायल युवक के परिजनों को दिया पीड़ित के परिजनों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची लार पुलिस ने घटना में सम्मिलित एक युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है ! इधर घायल अवस्था में बेहोश पड़े युवक को परिजन स्वास्थ सामुदायिक केंद्र लार ले गये जहां उक्त युवक का उपचार कराया गया इस मामीले में पीड़ित युवक की तरफ से दी गयी तहरीर के मोताबीक लग भग आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है ! इस संदर्भ में लार एसओ श्रवण यादव ने बताया कि युवक के तरफ से तहरीर मिली है बदमाशों में से एक हिरासत में भी लिया गया है पूछ ताछ चल रही है बहुत जल्द इस घटना में शामिल अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जायगा !
Tags उत्तरप्रदेश गोरखपुर देवरिया सलेमपुर
Check Also
बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …