सराहनीय कार्य जनपद मिर्जापुर दिनांक-03/07/2018
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-02/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी, चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में कुल 70 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त,सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार 1165.00 रूपये, ताश के 52 पत्ते बरामद
1- कोतवाली शहर में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली शहर में दि0-02-07-2018 को समय 22.45 बजे निरीक्षक श्री अरूण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक को0शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जीआईसी ग्राउण्ड से *अभियुक्त मिट्ठू पुत्र सनाउल्लाह निवासी मछली का पुल थाना को0शहर मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-198/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
2- थाना हलिया में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना हलिया में दि0-02-07-2018 को समय 15.30 बजे उ0नि0 श्री अभयनाथ यादव थाना हलिया मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम मझिगवां से *अभियुक्त शिवनारायन कोल पुत्र रामपति कोल निवासी पोखरौल थाना हलिया मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना हलिया में मु0अ0सं0-106/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
3- थाना अदलहाट में 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना अदलहाट में दि0-02-07-2018 को समय 20.53 बजे उ0नि0 श्री अभय नारायण सिंह थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि रानीबाग से *अभियुक्त 1- बबलू पुत्र शारदा हरिजन निवासी पंचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर व 2- रामकिशुन पटेल पुत्र स्व0बलदेव निवासी बरेंव थाना अदलहाट मीरजापुर को 20-20 लीटर कुल 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अदलहाट में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-209/18 व 210/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
4- थाना अहरौरा में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना अहरौरा में दि0-02-07-2018 को समय 20.05 बजे उ0नि0 श्री अजय श्रीवास्तव थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग मंक मामूर थे कि ग्राम पटिहटा से *अभियुक्त ओमप्रकाश जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल निवासी मालवीय नगर थाना अहरौरा मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-164/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
5- थाना विन्ध्याचल में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार, 1165.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
थाना विन्ध्याचल में दि0-02-07-2018 को समय 17.10 बजे उ0नि0 श्री राजेश कुमार वर्मा थाना विन्ध्याचल मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि कस्बा विन्ध्याचल से *अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र झलोटिक निवासी बंधवा थाना विन्ध्याचल सहित 02 नफर जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 950.00 रूपये, ताश के 52 पत्ते व जामातलाशी से 215.00 रूपये कुल 1165.00 रूपये बरामद हुआ। उक्त सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल में मु0अ0सं0-163/18 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …