Ibn24x7news रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा बिहार
प्रखण्ड के पतैली पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या – 02 ,ग्राम कोरबद्धा में नलजल योजना का शुभआरंभ जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने फीता काटकर किया | इस अवसर पर पंचायत के मुखिया लालदेव सिंह ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर ,वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार राय ,पंचायत समिति फूलेन्द्र प्रसाद सिंह , जीपीएस सुरेश पासवान , नवीन कुमार सिंह,जितेन्द्र कुमार झा, कैलाश पंडित ,ललन चौरसिया,बैजू चौरसिया,महेश सिंह,ललिता देवी,सिन्धु देवी,नीतीश चौधरी,दीलीप महतो,प्रमोद पासवान,सोनेलाल सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,प्रमानंद सिंह,दुखन पासवान,मिथिलेश कुमार,रामभज्जन महतो,राज नारायण पंडित,रामबहादुर सिंह ,सुन्देश्वर पासवान , इस अवसर पर मालती के पूर्व मुखिया फूलबाबू सिंह आदि उपस्थित थे | जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना के क्रियान्वयन में विचौलिया और एजेन्सी के द्वारा बड़े पैमाने धांधली कर घटिया निर्माण करवाया जा रहा है | जबकि ,नलजल योजना के तहत चयनित वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति को ही कार्य प्राक्कलन के अनुरूप कराना है | जिला पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी और सरकारी कर्मियों की मिलीभगत के कारण उजियारपुर प्रखण्ड में यह योजना का बुरा हाल बना हुआ है | उन्होंने वार्ड सदस्यों को सतर्क करते हुए कहा कि यदि किसी पंचायत में कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नही कराकर घटिया कार्य कराया गया है तो जनता से शिकायत मिलने के बाद जाँचोपरांत सम्पूर्ण योजना कि राश वार्ड सदस्य और प्रबंधन कमेटी के सचिव से वलूली जाएगी |
Tags पश्चिमी चम्पारण समस्तीपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …