सड़क व नहर निर्माण के वादें पर मां भण्डारी धाम पर हुआ भण्डारा
पाषाण व्यवसायी व अहरौरा नगरपालिका चेयरमैन गुलाब दास मौर्य ने मां भण्डारी देवी पहाड़ पर भण्डारे का आयोजन किया जिसमें प्रसाद के रूप में हलुआ, पूड़ी सब्जी की व्यवस्था थी। भण्डारे के अवसर पर राज्य सभा के मनोनीत सांसद किसानों के नेता रामशकल और मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। एक ओर मां के जयकारे की गूंज भक्तों द्वारा हो रही थी तो दूसरी ओर नेताओं की गुणगान तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा हो रही थी। एक ओर मां तूं सबकुछ करने वाली हो, तू सीता तूं ही काली हो चल रहा था तो दूसरी ओर मैंने यह किया, मैने वो किया चल रहा था।
इसी बीच मंच का संचालन कर रहे किसानों के नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने किसान जुड़ी समस्या नहर विस्तार सम्बन्धित समस्या को रखी जो बाण सागर परियोजना से जुड़ी हुई थी और अहरौरा वाराणसी मेन रोड़ से मां भण्डारी दरबार पहुंचने का रास्ता पक्की सड़क करने की मांग की। दुसरी ओर लाईन लगे भक्तगण मां भण्डारी से आंचल फैलाकर मांग रहे थे। एक तरफ मां के दरबार से प्रसाद मिला और एक तरफ भण्डारे से। अब देखना बाकी है कि वादों के खेल में कौन खरा उतरता है क्योंकि अहरौरा तहसील बनाने का वादा अभी शेष है और एक नया वाद क्या गुल खिलायायेगा, यह तो राजनेता समय के साथ बतायेंगे पर मां भण्डारी के दरबार से मांगने वालों के चेहरे चमक रहे थे और राजनेताओं के भाषण पर तालियां बजाने वाले उन्हीं के साथ हो लिए थे।
रिपोर्ट हरि किशन अग्रहरि ibn24x7news चुनार मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश चुनार मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – संगठन का किया गया विस्तार विभिन्न प्रांतों में मनोनीत किए गए पदाधिकारी
Ibn news Team रिपोर्ट देवरिया सलेमपुर (देवरिया)। राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2022 कराने के उपरांत भारतीय …