Breaking News

सड़क व नहर निर्माण के वादें पर मां भण्डारी धाम पर हुआ भण्डारा

सड़क व नहर निर्माण के वादें पर मां भण्डारी धाम पर हुआ भण्डारा
पाषाण व्यवसायी व अहरौरा नगरपालिका चेयरमैन गुलाब दास मौर्य ने मां भण्डारी देवी पहाड़ पर भण्डारे का आयोजन किया जिसमें प्रसाद के रूप में हलुआ, पूड़ी सब्जी की व्यवस्था थी। भण्डारे के अवसर पर राज्य सभा के मनोनीत सांसद किसानों के नेता रामशकल और मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। एक ओर मां के जयकारे की गूंज भक्तों द्वारा हो रही थी तो दूसरी ओर नेताओं की गुणगान तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा हो रही थी। एक ओर मां तूं सबकुछ करने वाली हो, तू सीता तूं ही काली हो चल रहा था तो दूसरी ओर मैंने यह किया, मैने वो किया चल रहा था।
इसी बीच मंच का संचालन कर रहे किसानों के नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने किसान जुड़ी समस्या नहर विस्तार सम्बन्धित समस्या को रखी जो बाण सागर परियोजना से जुड़ी हुई थी और अहरौरा वाराणसी मेन रोड़ से मां भण्डारी दरबार पहुंचने का रास्ता पक्की सड़क करने की मांग की। दुसरी ओर लाईन लगे भक्तगण मां भण्डारी से आंचल फैलाकर मांग रहे थे। एक तरफ मां के दरबार से प्रसाद मिला और एक तरफ भण्डारे से। अब देखना बाकी है कि वादों के खेल में कौन खरा उतरता है क्योंकि अहरौरा तहसील बनाने का वादा अभी शेष है और एक नया वाद क्या गुल खिलायायेगा, यह तो राजनेता समय के साथ बतायेंगे पर मां भण्डारी के दरबार से मांगने वालों के चेहरे चमक रहे थे और राजनेताओं के भाषण पर तालियां बजाने वाले उन्हीं के साथ हो लिए थे।
 
रिपोर्ट हरि किशन अग्रहरि ibn24x7news चुनार मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …