टीम आईबीएन न्यूज़
ब्युरो रिपोर्ट
गाजीपुर: अपने और अपनी बेटी का जन्मदिन एक होने की खुशी के मौके पर इस जनप्रतिनिधि ने क्षेत्रीय गरीबों और अन्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का तोहफा दिया है। भाजपा नेता की इस पहल से हजारो गरीब दुआयें दे रहे है जबकि क्षेत्रीय लोग भी सराहना कर रहे है। इस दौरान हजारो लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजक व बेटी को जन्मदिन की बधाई दी।
जानकारी के अनुसार दिलदारनगर नगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश उर्फ नेपाली का जन्मदिन 17 नवम्बर 2024 को स्थानीय कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। इसी दिन चेयरमैन की लाडली बेटी भी पैदा हुई थी उसका भी जन्मदिन था। इस मौके पर अविनाश ने इलाके में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के गरज से एक अस्पताल का निर्माण कराया था जिसका उदघाटन भी वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक अविनाश सिंह ने ही किया। इस दौरान इलाकाई एस0डी0एम0 व थानेदार भी मौजूद थे। इस अस्पताल में ब्लड बैंक, सर्जरी, आई0सी0यू0 के साथ हड्डी रोग, दंत रोग, व चर्म रोग के भी वरिष्ठ चिकित्सकों की ओ0पी0डी0 बनवाई गयी है ताकि जांच व इलाज का लाभ आसानी से लोगो को मिल सके।
उदघाटन समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे जनपद के चर्चित गायक मोहन राठौर ने अपने गीत से लोगो को घंटो लुभाया। कार्यक्रम में आये दर्जन भर ग्राम प्रधानो, नगर पंचायत के सभासदों, बी0डी0सी0 0 जिला पंचायत सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, चिकित्सकों व 50 से अधिक शुभेच्छुओं को अविनाश ने अंगवस्त्रम देने के बाद माल्यार्पण कर आशीर्वाद भी लिया। मीडिया से बात करते हुये नगर पंचायत के मौजूदा चेयरमैन व युवा भाजपा नेता अविनाश जायसवाल ने कहा कि इलाके की लचर स्वास्थ्य सुविधा से जूझ रहे लोगों को बेहतर इलाज देने का इंतजाम करने का मेरा सालों पुराना सपना पूरा हुआ है। अस्पताल बनकर तैयार है। तमाम मशीने लग चुकी है जिसमे जांच व इलाज बेहतर करने का प्रयास होगा। अस्पताल में वाटर फायर सिस्टम लग चुका है और अग्निशमन की ओर से सिलेण्डर भी लगाने का इंतजाम किया गया है ताकि सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा का भी हर इंतजाम ठीक हो।