Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
_*देवरिया(सू0वि0) 19 नवंबर।*_ युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड देसही देवरिया में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल आनंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 19 दिसंबर को जिले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जहाँ वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में आकाश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में धीरज प्रजापति कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में राधा मधेशिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में अकटीहियां की टीम विजेता रही। कबड्डी जूनियर वर्ग में भटनी दादन की टीम विजेता रही, जबकि नौतन हथियागढ़ उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में इन्द्रमती साहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुश्ती में विनीत यादव, बादल चौहान और पुरेंद्र दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी महिला टीम में नौतन हथियागढ़ की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, राजकमल, पीआरडी स्वयंसेवक जितेंद्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभश सिंह, दिग्विजय, रामानंद भारती, शिवम्, पवन, पूर्णवासी और रत्नेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*प्रचारित-प्रसारित द्वारा: सूचना विभाग, देवरिया*