टीम आईबीएन न्यूज़
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:: काम मे लापरवाही विभागीय व साथ लायसेन्सियो के लिए समस्या बने खसूट के नाम से चर्चित गाजीपुर जिले के आबकारी अधिकारी देवेन्द्र जैन पर गाज गिर ही गयी और साहब निलंबित हो गये। इस बात की जानकारी होने के बाद विभागीय कर्मियों और तमाम पीड़ित लायसेन्सियो ने राहत की सास ली है।
ज्ञात हो कि अपनी तैनाती के बाद देवेन्द्र जैन ने बिहारी तस्करों से ऐसा गठजोड किया कि जनपद गाजे की मंडी बन गया। जैन के अति करीबी व सदर क्षेत्र के भाग की दुकानें के लायसेसी बिहार के शातिर तश्कर मुन्ना सिह की जिले भर मे तूती बोलती है।
नरही शराब काड मे भी मुन्ना शामिल और फरार है बावजूद इसके देवेन्द्र जैन ने मा लक्ष्मी की कृपा से शराब तश्कर की भाग वाले कारोबार को जिले मे दुबारा चलाने का परमिट दे दिया जो आज भी जारी है आबकारी आफिस के बगल मे ही भाग की दुकान से खुलेयाम गाजा बिक रहा है।
ऐसे ही दो दर्जन गभीर आरोपो की जानकारी होने पर आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है।