लौरिया:-एनडीआरएफ ने जागरूकता अभियान में आपदा से निबटने के लिए जरूरी जानकारियां दी
बगहा/लौरिया(6जुलाई2018( :-लौरिया प्रखण्ड में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजकुमार मीना के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसमें बताया गया कि बाढ़ के दौरान आप लोग धैर्य बनाये रखे और घबराये नही बाढ़ से पूर्व तैयारी कर के रखे जैसे कि आपातकालीन किट तैयार रखे जिसमे जरूरी कागजात, दवाई ,टार्च ,माचिस, मोमबत्तियां, चूड़ा, बिस्किट आदि रखे ताकि आप कुछ समय तक बाहरी मदद के बिना स्वाइब कर सके साथ ही साथ सर्प दंश के बारे में भी विस्तार से बताया कि अगर साँप काटता है तो आप सबसे पहले पहचान करे कि किस साँप ने काटा है अगर काटे हुये स्थान पर दो दांत के निशान है या एक दांत का निशान है।तो जहरीले सांप ने काटा है अगर दो से ज्यादा निशान है। तो बिना जहर वाला साँप है। इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में होने वाले घायलो को कैसे अस्पताल पहुंचाया जाए और बताया गया हार्ट अटैक के आने पर कैसे सीपीआर दिया जाए । मौके पर लौरिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,प्रखण्ड प्रमुख,प्रखण्ड कर्मी,अंचल कर्मी ,तथा तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे|
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …