Ibn news Team DEORIA
बलिया जिला के सिकंदरपुर की एक लड़की 2003 में लव जिहाद का शिकार हुई और एक शांति दूत के साथ जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया और किराए का कमरा लेकर दोनों रहने लगे और 15 वर्षों तक साथ रहे इस बीच धर्म बदलने का दबाव भी देता रहा मगर उसने अपना धर्म नहीं बदला उसको अपने पैसे देकर और जेवर बेचकर पढ़ा लिखा कर मास्टर बनाया जब शांति दूत मास्टर बन गया तो महिला को मारना पीटना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया 2018 तक साथ रहे उसके बाद एक दिन शांति दूत कमरे में उसको अकेला छोड़ फरार हो गया इस बीच में कई जगह थानों में फरियाद भी की तो किसी ने उसकी मदद नहीं की और ना ही वह शांति दूत उसकी खोज खबर लिया महिला को पता चला कि लार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरौली में प्राथमिक विद्यालय में पोस्टिंग हुई है तो महिला विद्यालय पहुंचकर उसका पैर पकड़ रोती गिलगिलाती रही मगर शांति दूत उसकी एक बात भी नहीं सुना और महिला को बुरी तरीके से मारा पिटा और उसके कपड़े फाड़ दिए महिला थाना लार पर पहुंची और उसके खिलाफ एप्लीकेशन दी तो महिला का कहना है की थाना अध्यक्ष ने एप्लीकेशन ले थाने से भगा दिया मेरा कोई डॉक्टर मुलाईजा नहीं कराया इससे क्षुब्ध होकर महिला माननीय मुख्यमंत्री जी से गोरखपुर में 27 अक्टूबर को जनता दरबार में जाकर अपनी फरियाद सुनाई माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया करवाई करवाने की
महिला की आप बीती कुछ वीडियो जो आप सभी देख और सुन सकते हैं /