Breaking News

लखीमपुर: सर पर चाकू से कई वार कर युवक की अज्ञात हत्यारों ने की हत्या

सर पर चाकू से कई वार कर युवक की अज्ञात हत्यारों ने की हत्या
जिला लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ के थाना गोला के निवासी अर्जुन नगर कॉलोनी रवि प्रकाश वर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल वर्मा की अज्ञात हत्यारों ने सर पर चाकू से प्रहार करके की हत्या. प्राप्त सूचना अनुसार मृतक रवि प्रकाश वर्मा रिलायंस पेट्रोल पंप के स्थित अपने ही मकान में लोकवाणी केंद्र चलाता था शाम को लगभग रात 9:00 बजे खाना खाने के बाद मृतक सोने के फिराक में था तभी एक फोन कॉल आया और मृतक रवि प्रकाश वर्मा घर से चला गया उसके बाद सुबह उसकी हत्या की सूचना उसके परिवार वालों को मिली परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक रवि प्रकाश वर्मा के पिता ने बताया कि हमारे पुत्र रवि प्रकाश वर्मा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना जाने किस ने हमारे पुत्र की हत्या की है मुझे तो बस इतना मालूम है कि कुछ पैसों का लेनदेन था जिसके कारण हमारे पुत्र की हत्या कर दी गई है और मकान के स्तिथि पावर हाउस है उसमें रहने वाले कुछ लोगों से लेन-देन था सूचना पाकर गोला कोतवाल मौके पर पहुंचे और मौके की जांच की तथा मीडिया को बताया हत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है जांच होने पर सही तथ्यों का पता चल पाएगा मृतक की डेड बॉडी को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी है |
 
 
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

योगीराज में अराजकतत्वों ने सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग से रंगा सिद्धपीठ में गूंज रहे अश्लील गानें अघोर अनुयायियों में आक्रोश

  टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर: योगीराज में एक प्राचीन सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग …