सुंदरपुर में फिर एक व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला
जनपद खीरी के महेशपुर रेंज के अंतर्गत बालक राम 25 वर्षीय पिता बुधई निवासी सुंदरपुर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया । यह घटना तब हुई जब बालक राम अपने गन्ने के खेत में अपने भतीजे के साथ लगभग आठ बजे सिंचाई कर रहा था अचानक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया । भतीजा खेत से भाग कर शोर मचाया पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुँचे शोरगुल से बाघ भाग कर छिप गया मौके पर वन विभाग टीम देर से पह्ँची तबतक पब्लिक काफी अक्रोशित हो चुकी थी पब्लिक ने वन विभाग टीम पर हमला बोल दिया और डंडा लाठियों प्रहार करने लगे वन विभाग की टीम अपनी जान बचा कर इधर उधर भाग गये । जिसमें वन दरोगा ओम प्रकाश वर्मा के सर में काफी चोट आयी ।उन्हें सरकारी गाडी से गोला सी एस सी भेजा गया मौके पर एस डीम मोहम्दी सिओ मोहम्दी हैदराबाद एस एच ओ अमींनगर चौकी इंचार्ज आदि अधिक पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …