Ibn24x7news रिपोर्ट संवाददाता मोहम्मद असलम
डेट- 21/6/18
प्लेस- लखीमपुर खीरी,
वीओ-:-
मामला लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिठ्ठू टांडा का है, जहाँ नशे में धुत वेट ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया, मिली जानकरी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिठ्ठू टांडा निवासी अमर सिंह का सबसे बड़ा वेटा अजय शराव का आदी था, आये दिन शराव के नशे में धुत रहता था, जिसके कारण घर पर आये दिन काफी झगड़ा मार पीट किया करता था, परिजनों ने बताया मंगलवार की शाम अजय शराव के नशे में धुत होकर घर आया, वेटे को नशे में देख कर उसकी माँ उसको बुरा भला कहने लगी, जिससे अजय अपनी माँ के साथ मारपीट करने लगा, वेटे के इस आदत को देखकर उसके पिता उसे डांटने लगे, तभी गुस्से में अजय ने घर के चूल्हे के पास रखखी लकड़ी से सर पर जोरदार वार कर, पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया, परिजनों ने आनन फानन में घायल युवक को बिजुआ अस्पताल लेकर आये, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजनो ने पुलिस को बिना सुचना दिए शव को घर लेकर चले गए, जहाँ मृतक की पत्नी ने अपने वेटे की करतूत भीरा एसओ संदीप कुमार सिंह को फ़ोन के माध्यम से सूचित किया, फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है, और भीरा पुलिस आरोपी वेटे की तलाश कर रही है।
वाईट- मृतक की (भाभी)
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …