लखीमपुर में व्यापारी के घर पर बम फेंकने से मचा हडकंप
दिo-11-6-2018
लखीमपुर खीरी -कोतवाली सदर क्षेत्र में एक व्यापारी के घर पर हेलमेट धारी बाइक सवारों द्वारा बम फेंकने से हडकंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को नदी मे फेंक दिया । मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी मौजूद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कपूरथला निवासी व्यापारी जगदीश चौरसिया के घर पर शाम को करीब 6 बजे हेलमेट धारी बाइक सवारों ने एक बम फेंक दिया । बम फेंके जाने से पूरे घर मे हडकंप मच गया । बम फेंके जाने की सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस टीम ने आनन फानन मे बम को उठाया तथा शहर के बाहर शमशान घाट के निकट उल्ल नदी मे फेंक दिया!इस दौरान शहर कोतवाल अशोक कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी आर के वर्मा सहित तमाम पुलिस मौके पर मौजूद रही ।
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …