लखीमपुर पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग करने वाले दो वदमाश धरे गये,भेजा जेल
लखीमपुर खीरी– एस पी रामलाल वर्मा ने जानकारी दी कि24 अप्रैल को लखीमपुर निवासी श्वेता वर्मा की दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा शहर की गली में गले की चैन छीन ली गई थी,तथा 14 जून को पंजाबी कालोनी में श्रीमती चांदनी निo मैगलगंज की अपने मायके आते समय दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा कान की झुमकी छीन लिए जाने के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत था आज मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड लखीमपुर के पास से स्नैचिंग का माल बेचते समय पुलिस द्वारा अवैध असलहा सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया गया|
जिनका नाम पता पूछने पर एक ने श्रीपाल पुत्र बनवारी तथा दूसरे ने अपना नाम मधु उर्फ रामसागर निo शासिया कॉलोनी थाना फरधान बताया तलाशी में श्रीपाल के पास से लूट की सोने की चेन व दूसरे मधु के कब्जे से लूटी गई झुमकी बरामद हुई है पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल द्वारा महिलाओं की चैन स्नैचिंग का धंधा करते हैं ,अभियुक्तों द्वारा चैन स्नैचिंग की और घटनाओं को भी स्वीकार किया गया है|
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा उक्त मामले के खुलासा हेतु क्राइम व्रान्च व स्थनीय पुलिस की टीम गठित की गई थी|
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …