योगीराज में महफूज नहीं है बेटियां छेड़छाड़ से आहत होकर नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी में नाबालिग बेटियां महफूज नहीं है अलबत्ता कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र में छेड़छाड़ से आहत होकर नाबालिक किशोरी ने फाँसी लगाकर दी जान। दरअसल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिसुवारी के श्याम बिहारी की नाबालिक लड़की लक्ष्मी उम्र 15 वर्ष जो गांव के बाहर मक्के के खेत में शौच के लिये गयी थी जहाँ घात लगाए पहले से बैठे गांव के ही राजेश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ लड़की को मक्के के खेत में दुराचार करने की नियत से खींच लिया और तीनों लोगों ने लड़की के साथ जमकर छेड़छाड़ की किसी तरह दरिंदों के चंगुल से अपने आप को छुड़ाकर लड़की घर वापस आई ।और लड़की ने पूरी घटना को अपने घर वालों से बताया। उधर दरिंदगी करने वाले आवारा युवकों ने लड़की की बदनामी करने की नियत से पूरी घटना अलग-अलग जगह पर गांव में गांव वालों को बता दी ।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …