भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के जिलाध्यक्ष बने शहनवाज़ गौरी
लखीमपुर खीरी — भारतीय अल्पसंख्यक महासभा का खीरी जिले में गठन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीब अहमद निजामी व प्रेदेश महासचिव अय्यूब सिद्दीकी की अनुमति से भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के जिलाध्यक्ष के पद पर शहनवाज़ गौरी को नियुक्त किया है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शहनवाज़ गौरी ने बताया की भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के मुख्य उद्देश अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) को आपस में एक दूसरे को करीब लाना है केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अल्पसंख्यको तक पहुचाना । उपरोक्त के अतिरिक्त भारतीय संविधानके दायरे के अंदर अल्पसंख्यको के बेहतरी के लिए समस्त उपाय अथवा सम्भावनाओ की खोज करना जिससे उनका सर्वगीड़ विकास हो सके और राष्ट्रीय की मुख्य धारा से जुड़ कर एक सम्मानित एवं सर्वमान्य नागरिक की तरह अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि भारतीय अल्पसंख्यक महासभा अल्पसंख्यको के लिए पूरे राष्ट्रीय में संघर्ष कर रही है लगभग उत्तर प्रदेश में 45 जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति एवं मण्डल कोऑर्डिनेटर भी हो चुके हैं उनकी नीतियों और उद्देश्यों को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।उन्होंने बताया की शिघ्र ही जिले में पूरी कमेटी बना कर प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …