बढ़ती हुई बलात्कार व हत्याओं के विरोध में सपाइयों का भड़का गुस्सा दिया ज्ञापन
लखीमपुर खीरी– देश व प्रदेश में वढ़ती हुई बलात्कार व हत्यााओं की घटनाओं के संबंध में मोहम्मदी के सपा कार्यकर्ताओं ने आज मोहम्मदी में जोरदार प्रदर्शन किया तथा 7 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन SDM मोहम्मदी को सौंपा जिसने मंदसौर सहित लखनऊ पॉलिटेक्निक छात्रा संस्कृत राय के बलात्कारियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की गई तथा प्रत्येक जिले में बलात्कार के आरोपियों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन की मांग की गई जिससे बलात्कारियों को तुरंत सजा मिल सके|
इस मौके पर सपा नेता मोनिस अंसारी ने कहा कि एक तरफ महिलाएं देश-विदेश में भारत का गौरव बढ़ा रही हैं वही हमारे देश की विडंबना है कि कठुआ और मंदसौर जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे पूरा देश कलंकित हो रहा है, सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है |
इस मौके पर मोनिस अंसारी,शारिक सिद्दीकी एडo, सिद्दीक यार खान,डॉ नासिर,नसीरुद्दीन, तबरेज खान, मोहित यादव,गुच्छन खान,सद्दाम हुसैन,खालिद हुसैन एडo, तौफीक ऐडo,जमाल मंसूरी,वैभव सिंह,सुमित यादव ,फैज खान,उजैद खान,कामरान हुसैन,मोहम्मद अबरार आदि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे|
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …