ibn24x7news लखीमपुर खीरी से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी- जंगबहादुर गंज में कक्षा नौ की क्षात्रा से गांव के ही एक युवक ने गन्ने के खेत में खींच कर बलात्कार करने का प्रयास किया है पुलिस ने 3 दिन बाद मुश्किल से मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पसगवां क्षेत्र के ग्राम करमुलिया निवासी पिता ने अपनी कक्षा नौ की 14 वर्षीय पुत्री पर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया की उसकी पुत्री गांव के एक खेत में शौच करने गयी थी जहां पहले से ही घात लगाए बैठा गांव का एक युवक अनुज उर्फ ललौरी पुत्र धनपाल ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और गन्ने के खेत में खींच ले गया जहां वह बलात्कार करने का प्रयास करने लगा उसी वक्त मौके पर लड़की का चाचा पहुंच गया जिसे देख कर आरोपी मौके से फरार हो गया!पहले तो लोकलाज के कारण परिजन रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं गये, बाद में सोचा कि मामले को यदि दबाया तो आरोपी फिर घटना को अंजाम दे सकता है जिसके बाद पिता,भाई कोतवाली पसगवां में रिपोर्ट लिखवाने गये जहां पहले तो पुलिस ने टालमटोल की,वाद में तीसरे दिन दुष्कर्म करने का प्रयास व पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पीड़ित के चाचा ने बताया कि पुलिस लड़की को मेडिकल कराने लखीमपुर ले गयी, जहां लड़की से व पिता से कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिये हैं फिलहाल पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है।
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …