दिल्ली क्राईम व हमराह एक्स कैडेट एन सी सी जन सेवा संस्थान का सुन्दरवल मे तह0 कार्यालय का शुभारंभ हुआ
लखीमपुर खीरी:- आज दिनांक 03/06/2018 को लखीमपुर खीरी की तहसील क्षेत्र के गांव सुन्दरवल मे दिल्ली क्राईम व हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान का तहसील कार्यालय के उद्धधाटन मे मौजूद मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर, ने दिल्ली क्राईम व हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान का किया उद्धधाटन, व सुन्दरवल के अमरेन्द्र सिंह को तहसील का आभार किया।
तहसील उद्धधाटन मे मौजूद, हमराह एक्स एन सी सी कैडेट सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष अंकुर दीक्षित, आर टी आई प्रभारी मनोज कुमार त्रिवेदी,जिला अध्यक्ष रामजी सिह ,आईरा पत्रकार संगठन एकता संगठन व दीपेश शुक्ला प्रभाकर जी अजय भाई साहब और हमारे माननीय इनके मिश्रा जी वरिष्ठ पत्रकारI जिला दिल्ली क्राइम जिला ब्यूरो चीफ अयूब जी ब्यूरो चीफ, सुनहरा जी हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ ,श्रीमती नैना जी, माननीय डॉक्टर रवि टंडन जी, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार व प्रभात कुमार संयोजक, शिव शंकर मौर्या ग्राम अध्यक्ष, महेन्द्र अवस्थी ग्राम उपाध्यक्ष, एन के मिश्रा N B T, किशन निशाद तहलका इन्डिया न्यूज चैनल आदि समस्त पत्रकार भाई मौजूद रहे।
संवाददाता मोहम्मद असलम
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …