दहेज की भेंट चढ़ा दी गयी एक और बेटी एक बार फैसला होने के बाद भी नही माने देहज लोभी
लखीमपुर खीरी के अंतर गति थाना क्षेत्र भीरा के अंतर्गत फिर एक बार वही कहानी नजर आई जो दहेज के लोभियों ने एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला जिसका नाम सन्नू पति का नाम शहर उद्दीन है उम्र 23 वर्ष घटना सुबह 7:30 बजे की है गांव मुड़िया हेमसिंह पोस्ट पड़रिया लड़की के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया एक बार फैसला होने के बावजूद भी नहीं माने ससुराल वाले आज वही कहानी सामने आई लड़की को पीट-पीटकर मार डाला और चारपाई पर लिटा दिया परिजन पहुंचे तो बताते हैं इसने फांसी लगाई है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार पुलिस कर रही है की क्या सच्चाई सामने है soसंदीप सिंह का कहना है कि मैंने FIR दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
बलिया पुलिस ने चोरी की दो बाइक सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।
जीतेन्द्र कुमार चौबे बलिया ,पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों …