थाना क्षेत्र हैदराबाद के अन्तर्गत मूड़ा भाई के वीरेन्द्र कुमार वर्मा की मजदूरी पर गन्ने के खेत में सिचाई करते समय हुयी मौत
जनपद लखीमपुर खीरी गोला
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र हैदराबद के वीरेन्द्र कुमार 35 वर्षीय पुत्र बृजलाल वर्मा निवासी मूड़ा भाई की मजदूरी पर गन्ने के खेत की सिंचाई करते समय मौत हो गयी ।सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार वीरेन्द्र कुमार 26 जून 2018 को प्रातः 6 बजे गया था जसकरन लाल वर्मा का मजदूरी पर गन्ने के खेत की सिंचाई करने गया था । मृतक की बहन पुष्पा ने बताया कि हमारे पास रिंकू के भाई उमेश ने फोन के द्वारा लगभग 10 बजे सूचना दी गयी । वीरेन्द्र कुमार के शव को रात्रि के लगभग डेड़ बजे घर लाया गया ।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
योगीराज में अराजकतत्वों ने सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग से रंगा सिद्धपीठ में गूंज रहे अश्लील गानें अघोर अनुयायियों में आक्रोश
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर: योगीराज में एक प्राचीन सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग …