चलती ट्रेन से गिरा युवक
लखीमपुर खीरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ट्रेन में यात्रा कर रहा युवक अचानक ही ट्रेन गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया है जानकारी मिलने पर आम जन के द्वारा ऐम्बुलेस 108 से आनन फानन मे मितौली सी एच सी में भिजवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैगलगंज का है जहां पर युवक ट्रेन से दिल्ली से बिहार अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते किसी कारण वश वह चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।यह घटना थाना मैगलगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है ,घटना की सूचना मिलते ही वहीं मौजूद लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिये 108 ऐम्बुलेंस से मितौली सीएच सी भिजवा दिया गया जहां चिक्तस्को के द्वारा चिकत्सा की जा रही है ।जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है फिलहाल उसकी शिनाख्त मकबूल पुत्र मो शफीद के नाम से उसके पास मौजूद आधार कार्ड से कि गयी है ।घटना की सूचना मितौली थाने मे दे दी गयी है ।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …