गांव से लखीमपुर अपने घर आ रहा था युवक मुन्ना हुसैना की गोली मारकर हत्या
मुन्ना हुसैना से जुड़ा घटनाक्रम
लखीमपुर-खीरी- थाना निघासन की एक चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपनी कार से अपने लखीमपुर स्थित घर को वापिस आ रहा था। घटना की सूचना युवक के गांव तक पहुचीं तो वहां के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोली मारने का कारण रंजिश बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर के मोहल्ला हाथीपुर निवासी इरफ़ान उर्फ मुन्ना 35 पुत्र हुसैना रविवार को निघासन थाना की चौकी ढखेरवा में स्थित अपने गांव सेमरा गए थे जहां से वह करीब 7.30 बजे अपनी कार पर सवार होकर लखीमपुर अपने घर के लिए निकले ही थे कि तभी गांव के बाहर ही अज्ञात हमलावर ने इरफान पर फायर झोंक दिया। गोली कार के शीशे में छेद करती हुई इरफान के सर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोगों में भगदड़ हुई और इरफान को गोली लगने की सूचना उसके गांव तक पहुच गयी। जिसके बाद गांव के लोग इरफान को कार से निकालकर जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को मिली। साथ ही यह जानकारी निघासन एसओ को भी दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले पर एसओ निघासन ने बताया कि मृतक आपराधिक पृवत्ति का था इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। किसी 5 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर मृतक गांव गया था। प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
संवाददाता मोहम्मद असलम
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
आज पहला रोजा,रमजान में रोजा रखने के क्या हैं नियम
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:इस बार रमजान की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की …