Breaking News

लखीमपुर खीरी: एस एस बी ने शहीदों की याद में मनाया"पुलिस स्मृति दिवस"

एस एस बी ने शहीदों की याद में मनाया”पुलिस स्मृति दिवस”
लखीमपुर खीरी-आज दिनांक 21-10-18 को प्रातः 8:00 बजे सेक्टर मुख्यालय लखीमपुर के प्रांगण में तृतीय वाहनी,क्षेत्र संगठन कार्यालय एवं सेक्टर मुख्यालय के एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया
इस दौरान श्री राजेंद्र कुमार कार्यवाहक डीआईजी ने शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया,तदोपरांत सभी अधिकारियों व जवानों ने शहीदों के स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर सलामी दी |
इस मौके पर श्री राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्ष 414 बहादुर जवानों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी!यह पावन दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए 21अक्टूबर 1959 में”हॉट स्प्रिंग”लद्दाख में चीनी फौजों से लड़ते हुए सीआरपी बल के 10 जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे |
इस दौरान एम ब्रोजन सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट,डॉ पल्लवी तलेसरा,उप कमांडेंट(चिकित्सक), नवरतन आजाद यादव,उप कमांडेंट(संचार),जगदीश सिंह सहायक कमांडेंट(मंत्रालयिक), पी के राय,वरिष्ठ अधिकारी(संचार),एलoसुरेश सिंह (अनुभाग अधिकारी)सहित तमाम जवान उपस्थित रहे|

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …