Breaking News

लखीमपुर-खीरी: आल एक वेल निपटा सी एम का कार्यक्रम, प्रधानो के अधिकार बता गये सी एम

आल एक वेल निपटा सी एम का कार्यक्रम, प्रधानो के अधिकार बता गये सी एम
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कलेक्ट्रेट सभागार में पूरे एक्शन में दिखाई पड़े। अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह एसी रूम से निकल कर विकास कार्यों का जायजा लें। कलेक्टृेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों से वार्ता करते हुए जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा जिले के विकास की ओर आवश्यकता दिशा निर्देश दिये इसी क्रम में कलेक्टट हाल मे योगी जी ने 50 लगभग महिला ग्राम प्रधानो से वार्ता की और उनके अधिकार के बारे बताया कि गाव मे अगर काेई भूखे या बीमार है. ताे उसे ग्राम निधि से उसका सहयोग करे अगर कोई अधिकारी प्रधानो की बात नही सुनता उ सकी शिकायत उनसे करे।
 
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …