Ibn24x7news संवाददाता मोहम्मद असलम
*लखीमपुर खीरी*-थाना मोहम्मदी के अंतर्गत मोहम्मदी- शाहजहांपुर रोड पर मोहम्मदपुर कला मंदिर के पास दो युवक मनोज कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम वरैन्चा थाना निगोही ज़िo शाहजहांपुर व रविंद्र कुमार पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खन्देवरा थाना मोहम्मदी जो अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 27 V 2325 फैशन प्रो से जा रहे थे जिस में अचानक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से दोनों को गंभीर चोटें आई आयीं सूचना मिलने पर थाना मोहम्मदी से SI धीरज सिंह व कस्बा इंचार्ज जे पी यादव मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी मोहम्मदी भिजवाया जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया परिजन मौके पर मौजूद हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …