माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या
बागपत जेल मे विधायक कृष्णानन्द राय हत्या कांड के अभियुक्त और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खासम खास माने जाने वाले मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई है ।
हत्या देर रात किए जाने की आशंका है।
सप्ताह भर पहले मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने लखनऊ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर STF के अफसरों पर मुन्ना बजरंगी की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया था ।इस हत्याकांड से पुलिस जेल और अपराध जगत में हड़कंप मच गया है ।
घटना की सूचना पा कर पुलिस और जेल विभाग के वरिष्ठ अफसर बागपत पहुंच रहे हैं ।
Tags लखनऊ
Check Also
50 करोड़ के लागत से गोशाईगंज भीटी व महरुआ मिझौड़ा मार्ग का होगा कायाकल्प
गोशाईगंज भीटी के लोग भी आसानी से पहुंच सकेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 1 लाख की …