Ibn news Teem लखनऊ
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश
प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रस्ताव एवं धनराशि वितरण की स्वीकृति प्रदान की
बुनकर परिवार की पुत्री के विवाह में अनुदान प्रदान करने पर भी स्वीकृति
लखनऊ: 26 अक्टूबर 2023
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग मंत्री श्री राकेश सचान की अध्यक्षता में आज यहाँ कैसरबाग स्थित निर्यात भवन में बुनकर बहबूदी फंड की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के कल्याणार्थ प्रस्ताव एवं धनराशि वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई।
सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग मंत्री द्वारा हथकरघा बुनकरों को सोलर लालटेन हेतु डीबीटी के माध्यम से धनराशी प्रदान करने, हथकरघा विभाग की योजनाओं का बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने, बुनकर शिविर का आयोजन करने, कानपुर/लखनऊ में बुनकरों हेतु आयोजित होने वाली नेशनल हैंडलूम एक्सपो हेतु ज़मीन प्राप्त करने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने तथा प्रवर्तन मशीनरी योजना हेतु दो गाड़ी क्रय करने में कम पड़ने वाले धनराशि बुनकर बहबूदी फंड से आवंटित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की। बैठक में इसके अतिरिक्त बुनकर परिवार की पुत्री के विवाह में अनुदान प्रदान करने पर भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद, आयुक्त एवं निदेशक श्री राजेश कुमार, संयुक्त आयुक्त श्री के.पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।