रिपोर्ट:- विनोद गिरि IBN24x7news रुपैडिहा बहराइच
*रुपैडिहा/बहराइच* सशस्त्र सीमा बल 42 वाहिनी नानपारा की सीमा चौकी सागर गांव के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान (लघु) का आयोजन का आज तीसरा और अंतिम दिन था जिसमें मुख्य अतिथि मा. बीजेपी सासंद ददन मिश्रा और एस. डी. एन. भिनगा चंद्र मोहन गर्ग ,एन. जी.ओ. देहात डॉ जितेंद्र चतुर्वेदी, तथा विभिन्न एजेंसियों के क्षेत्रीय पत्रकारगण और आस पास के हजारो ग्रामीण मौजूद रहे, आयोजन मे आए क्षेत्रीय बीस ग्रामीणों को 20 – 20 किलो गेहू के बीज सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियो द्वारा वितरण किया गया और जो भी बच्चे कबड्डी वॉलीबॉल , रेस, अन्य प्रतियोगिताओ में भाग लिए उनको पुरस्कार वितरण किया गया
Check Also
मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों संग की वीडियो कांफ्रेंसिंग
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास …