अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
राम नगरी में चल रही है श्रद्धा की परिक्रमा। अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त पर रात्रि 12:48 पर राम भक्तों ने उठाई है 14 कोस की परिक्रमा। राम मय हुई अयोध्या नगरी। आज रात 10:33 तक चलेगा परिक्रमा। राम मंदिर निर्माण का उत्साह दिख रहा है राम भक्तो में,45 किमी लंबे परिक्रमा मार्ग की तैयारियों को लेकर परिक्रमार्थियों ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद। परिक्रमा मेले में है सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की गई है तैनाती।
