Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगह/रामनगर:-रामनगर शिव मंदिर में ओम नमः शिवाय के नारों से गूंज उठा सुबह के 4:00 बजे से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। मंदिर परिसर भक्तों से भाटापारा मंदिर के संकीर्तन संघ द्वारा आयोजित एक महीने का रामचरितमानस का पाठ भी शुरू कर दी गई बेतिया से आए पंडित शशि भूषण पांडे और उनके सहयोगियों के द्वारा रामचरित मानस का पाठ शुरू कराए गए ऐसे में प्रत्येक सावन के अवसर पर सारी व्यवस्था मंदिर कमेटी करती है दूर दराज से आए भक्तों के लिए मंदिर का धर्मशाला साफ सुथरा कर रखा गया है बताते चलें कि मंदिर आने जाने वालों के लोगों पर हर गतिविधि पर ध्यान मंदिर पूजा समिति सी0 सी0 टी0वी0 कैमरा लगा कर रखी है । जिसकी जानकारी पूजा समिति के उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने दी ।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …