हल्की बारिश में ही कीचड़मय हो जा रहा रामगढ़वा का मुख्य बाजार
रामगढ़वा। हल्की बारिश में ही रामगढ़वा का मुख्य बाजार कीचड़मय हो जा रहा है। ऐसे ही रविवार को हल्की बारिश में ही बाजार की सड़कें जलमग्न और कीचड़मय हो गई। यहाँ बता दें कि जब भी हल्की सी भी बारिश होती है तो गोला रोड में ऐसी पानी लगती है मानो बाढ़ सी लग गई हो। और मस्जिद रोड में तो कीचड़ ही बन जाती है।आस पास के दुकानदारों की आमदनी पर पानी फिर जा रही है। वहीं मस्ज़िद में नमाज पढ़ने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और रमज़ान का महीना भी चल रहा है । और लोगों को ईद ख़रीदारी भी करनी है इस के कारण भी बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है लेकिन रास्ता ही इतना खराब है कि लोगों को कीचड़ से होकर ही गुज़रना पड़ रहा है। यहाँ यह भी बता दें की स्टेशन जाने के लिए भी यहीं रास्ता होकर जाना पड़ता है।और मुख्य बाजार को भी यहीं रास्ता जोड़ता है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …