सहारा इंडिया से भुगतान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर शिकायत की
5 जून—- बिगोद निवासी मोहम्मद यूनुस पिता मोहम्मद शरीफ सिलावट ने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरदौस बानो सिलावट के नाम पर सहारा इंडिया कार्यालय ब्रांच बड़लियास जोनल एरिया जोधपुर है। जिसमें सहारा इंडिया के बाबूलाल पिता बंशी लाल सोनी के पास दिनांक 21-5- 2012 को प्राथी ने 12250 रुपये की एक एफडी करायी जिसके न.071003003553 एफडी का समय पूरा हो जाने के भुगतान न होने ,सहारा इंडिया आफिस के कर्मचारी द्वारा टालम-टोल करने पर प्राथी बेहद परेशान है।प्राथी गरीब व बीपीएल का सदस्य है।प्राथी ने अपनी पुत्री विवाह के लिये जीवन भर की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए सहारा इंडिया मे एफडी करवाई ।समय पूरा होने पर भी सहारा इंडिया का भुगतान नहीं हुआ । तो प्रार्थी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सहारा इंडिया कंपनी वह कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।ऐसे बहुत सारे उपभोक्ताओं का पेमेंट भी सहारा इंडिया में उलझा हुआ है ।लेकिन अभी तक कुछ नही कर पा रहे व परेशान है।सहारा इंडिया के कर्मचारी उपभोक्ताओं से डेली वाले खाते मे पैसे ले रहे खाताधारक बे जिजक पैसा जमा करा रहे यह सोचने की बात ।फिर कम्पनी प्रतिनिधि कहते पैसा नहीं। कुछ समझ में नहीं आता।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
सेवा त्याग समर्पण का महत्व बताते हुए सुदामा चरित्र पर भक्तों को भाव विभोर करते हुए मित्रता को जीवन का महत्वपूर्ण स्थान बताया -कुमुद ऋषि,
बीगोद– कस्बे में श्री चामुंडा माता गौशाला में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित …