विशाल वाहन रैली 26 को
बीगोद 25 जुलाई – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त सुखवाल समाज द्वारा सामूहिक ऋषि श्रृंग जयंती 26 जुलाई को ऋषि श्रृंग मंदिर परिसर त्रिवेणी संगम पर मनाई जाएगी । जिसकी समस्त तैयारियां सुखवाल समाज की युवा टीम द्वारा जोर शोर से की जा रही है इस अवसर पर विशाल वाहन रैली त्रिवेणी संगम निर्माणाधीन ऋषि श्रृंग मंदिर परिसर से 26 जुलाई प्रातः काल 9:00 बजे रवाना होगी जो त्रिवेणी चौराहा, जोजवा चौराया, होंडा होते हुए मांडलगढ़ मुख्य मार्ग होते हुए स्टेचू सर्किल, कोर्ट रोड, डाक बंगला बाईपास होते हुए वापस त्रिवेणी संगम स्थित ऋषि श्रृंग निर्माणाधीन मंदिर परिसर पर संपन्न होगी इस अवसर पर अनेक प्रकार के धार्मिक आयोजन होंगे। यह जानकारी कैलाश शर्मा ने दी ।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
उपविजेता टीम के तीन खिलाडियो का राज्य स्तर पर चयन पर टीम किया स्वागत
बीगोद–जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगी मे बालिका बीगोद की टीम उपविजेता रही। उपविजेता टीम …