डम्पर के कुचलने से एक व्यक्ति मरा
10 जून — तहसील के जोजवा ग्राम में डंपर के कुचलने से एक व्यक्ति मरा।प्राप्त जानकारी के अनुसार जोजवा ग्राम में डंपर के कुचलने से शफीउद्दीन पुत्र मफसुदीन उम्र 19 निवासी जलालपुरा आगरा की मृत्यु हो गई। सो रहे युवक डम्पर चालक ने मिट्टी डाली । शनिवार की धटना मिट्टी मे युवक दबा हुआ ।रविवार को पता चला। जोजवा हुई इस तरह की धटना लोगों को गले नही उत्तर रही। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग बीगोद राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
50 करोड़ के लागत से गोशाईगंज भीटी व महरुआ मिझौड़ा मार्ग का होगा कायाकल्प
गोशाईगंज भीटी के लोग भी आसानी से पहुंच सकेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 1 लाख की …