चार पहिया वाहन की टक्कर से तीन घायल हुए
17 जुलाई बीगोद कस्बे से दो किलोमीटर दूर ईच्छा मणी होटल व भीलवाड़ा रोड सडक मार्ग पर तेज गति से आ रहा चार पहिया वाहन के टक्कर मारने से तीन जने घायल हो गये ।टक्कर इतनी तेज थी वो तीनों बहुत दूर जाकर गिरे। जानकारी के अनुसार कल रात्रि को प्रतिदिन की तरह तीन जने घूमने जा रहे थे ।अशोक जैन, गोपाल पाराशर, मुकेश आगाल को रात्रि को करीब 9 बजे भीलवाड़ा रोड पर ईच्छा मणि होटल के पास अग्यात वाहन ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज मार दी जिससे वो बहुत जाकर खाई मे गिरे।जिससे सिर के साथ शरीर मे गहरी चोटें आयी।आस -पास ग्रामीण लोग भागकर आये फिर उनको भीलवाड़ा ले गये।
भीलवाड़ा बांगड हास्पीटल मे गोपाल पिता मोडू लाल पाराशर ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।मुकेश पिता नाथू लाल आगाल गभीर हालात मे उपचार जारी।व अशोक पिता घीसालाल जैन के भी हल्के चोटें आयीं। गोपाल पाराशर का पोस्टमार्टम कर सुबह शव परिजनों को सौंपा।स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रोड के दोनों और बेहतरीब खडे वाहन, नियमों का उपभोक्ताओं द्वारा पालन नही करना,प्रशासन द्वारा नियम के प्रति प्रेरित करकर कार्यवाही नही करने के कारण इस तरह के हादसे होते रहते है।जिससे परिवार को क्षति क्षेलनी पडती है।प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …