ऋण माफी शिविर में 275 किसानों का 80 लाख 74 हजार का ऋण हुआ
20 जून बिगोद–/बुधवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति महुआ के प्रांगण मे सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के तत्वावधान में राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा।इस ऋण माफी शिविर जीएसएस अध्यक्ष जितेन्द्रसिहं राजपुत के उपस्थितमें आयोजित किया गया। शिविर मे275 किसानों के 80 लाख 74 रुपये का ऋण माफ किया गया वं मौके पर मौजूद 15 किसानों को ऋण माफ का प्रमाण पत्र दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महुआ सरपंच वं पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह शक्तावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का लागू किया है। जिसका फायदा किसानों को लगातार मिल रहा है एवं किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,जीवन सुरक्षा बीमा योजना, किसान सलाहकार दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शिविर प्रभारी जगदीश चंद्र शर्मा महुआ व्यवस्थापक संजय कुमार शर्मा जिला परिषद सदस्य महेंद्र कुमार वर्मा माल का खेड़ा व्यवस्थापक भूरालाल दरोगा, दोलपुरा व्यवस्थापक गोपाल जोशी, रलायता व्यवस्थापक अनिल कुमार शर्मा ,मानपुरा व्यवस्थापक कैलाश पाराशर, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, कालूराम खटीक, नारायणसिंह, चैनसुख शर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
सेवा त्याग समर्पण का महत्व बताते हुए सुदामा चरित्र पर भक्तों को भाव विभोर करते हुए मित्रता को जीवन का महत्वपूर्ण स्थान बताया -कुमुद ऋषि,
बीगोद– कस्बे में श्री चामुंडा माता गौशाला में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित …