Ibn24x7news रिपोर्ट तीरथ पनिका
Ibn24x7 news
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
राजनगर- भारतीय जनता पार्टी मंडल राजनगर शहीदे आजम भगत सिंह चौक राजनगर मे भारत रत्न पंडित अटल विहारी बाचपेयी जी को सैकड़ों लोगो ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम में सभी श्रमिक संगठनों के प्रमुखों तथा अन्य राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं तथा पदधिकारियो ने भाव भीनी क्षण को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। उपस्थित जनो मे श्री कन्हैया सिंह जी, श्री ए.ए.सिद्धकी, श्री जे.पी.श्रीवास्तव, श्री अनन्त सिंह श्री रामू यादव, श्री आधाराम जी वैश्य, श्री बृजमोहन सिंह ,श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री प्रेमचंद यादव, श्री राजेन्द्र त्रिपाठी, श्री के.एन.शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री मती सुनीता सिंह, श्री मती रानी पनिका, श्री अजय सिंह, श्री हरिशंकर दुवे, श्री श्री कान्त सिंह, श्री लीलाधर अग्रवाल, श्री रामचरण साहू,श्री शम्भू तिवारी, श्री श्याम सुंदर गौतम, श्री महेश जेठानी,श्री कुलजीत सिंह, सहित सभी मोर्चों के अध्यक्ष गण तथा उनके पदाधिकारी, मंडल राजनगर के महामंत्री राजेश कलशा तथा मंडल उपाध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ,इकाई अध्यक्ष राजनगर राजेश सोनी,ईकाई अध्यक्ष डूमर कछार सुनील गुप्ता एवं जनता जनार्दन ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।.श्री अरुण कुमार शुक्ला जी एवं उनकी टीम ने कीर्तन का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगो का भाजपा मंडल राजनगर ने हृदय से आभार प्रकट किया है
Tags मध्यप्रदेश
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …