Ibn24x7news रीपोर्ट- वेद प्रकाश मिश्र
राजगढ़/मिर्ज़ापुर
मड़िहान थाना अन्तर्गत के राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा नदिहार की कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा बबिता उम्र 9 वर्ष पिता रामलखन निवासी नदिहार स्कूल जाने के लिए रोड पर खड़ी थी तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया जिसमे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसको परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उसका दायां पैर टूट गया है जिसका उपचार चल रहा है । वही बाइक सवार कमलेश कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी धनसिरियाँ को भी चोट लगने के कारण इलाज चल रहा है।
Tags मिर्जापुर
Check Also
पहल संस्था द्वारा शहीदों की याद मे ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन 15 अगस्त को
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज पिछले तमाम वर्षो की भातीं इस वर्ष भी पहल संस्था शहीदों …