Breaking News

राजगढ़, मिर्जापुर: अधीक्षण अभियंता व किसानों की बैठक में निकला बिजली समस्या का समाधान

अधीक्षण अभियंता व किसानों की बैठक में निकला बिजली समस्या का समाधान
किसानों को मिलेगी16घंटे बिजली,लो बोल्टेज की समस्या भी जल्द होगी दूर मड़िहान(मीरजापुर) बिजली पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय किसानों का तहसील पर धरना प्रदर्शन के बाद सोमवार को तहसील के सभागार में अधिशासी अभियंता विद्युत एके सिंह के साथ सम्लित बैठक हुयी।पूर्वांचल किसान विकास के नेता रामनगीना सिंह पटेल ने बिजली समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।बिचार विमर्श के बाद समस्या का समाधान निकाला गया।अधिशासीअभियंता एके सिंह ने सोलह घंटे विद्युत आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया साथ ही घोरावल फीडर को गुरुदेव नगर सबस्टेसन से जोड़कर लोबोल्टेज की समस्या दूर करने का बचन भी दिया।कहा कि दीपनगर सबस्टेशन के लिए मड़िहान से नही अब गुरुदेवनगर से बिजली देने के लिए तार पोल लगाने के लिए टेंडर दिया गया है।कोटवा क्षेत्र को बिजली से रोशन करने के लिए बेलहरा मोड़ पर नया बिद्युत उपकेंद्र के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।इस दौरान किसान नेता रामनगीना पटेल, संघर्षचन्द्र,विजय शंकर पटेल,झल्लर पटेल,अर्जुन कुमार,राम ललित,बृजेश कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट वेद प्रकाश मिश्र ibn24x7news राजगढ़, मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …