Breaking News

राजगढ़,मिर्जापुर: जनता दल( यूनाइटेड) के प्रदेश उपाध्यक्ष व साथ मे सैकड़ों किसान विद्युत विभाग के खिलाफ किये एकदिवसीय धरना

जनता दल( यूनाइटेड) के प्रदेश उपाध्यक्ष व साथ मे सैकड़ों किसान विद्युत विभाग के खिलाफ किये एकदिवसीय धरना
मड़िहान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को विद्युत उपकेंद्र राजगढ़ में ज० द० यू के तत्वाधान में अघोषित बिजली कटौती, जर्जर तारों ,व ट्रांसफार्मरों को बदलने, व्यवसायिक कनेक्शन को कृषि में तब्दील करने जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र मे किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अरविंद पटेल व संचालन जिला उपाध्यक्ष इबरार अली ने किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित जदयू के जिला अध्यक्ष रामेश्वर पटेल ने कहा कि व्यवसायिक कनेक्शन को यदि कृषि में तब्दील नहीं किया जाता है|
तो हमारी पार्टी जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अरविंद पटेल ने कहा कि ढीले व जर्जर तारों की वजह से तमाम क्षेत्र में घटनाएं होती रहती है , लो वोल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त हैं, यदि इन सब समस्या पर विभाग अविलंब ध्यान नहीं दिया तो हमारी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी। किसान नेता देवशरण सिंह ने कहा कि विद्युत बिल में बढ़े हुए अधिभार को समाप्त किया जाए नहीं तो बाध्य होकर हम किसान अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
धरने में उपस्थित रमेश चंद्र, आशीष सिंह, रामकृपाल ,राम जग कोल, बीएल भारती, अंशु पटेल, डॉ० कयामुद्दीन ,रोशन पटेल, रमाशंकर पांडे, रमेश पटेल, गुरु प्रसाद ,कैलाश सोनकर, राकेश सिंह ,विजय गौड़ , विनोद सिंह, अखिलेश कुमार ,आदि सैकड़ों किसान एकदिवसीय धरने मौजूद रहे।

रिपोर्ट वेद प्रकाश मिश्र ibn24x7news राजगढ़, मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …