Ibn24x7news रिपोर्ट वेद प्रकाश मिश्र राजगढ़,मिर्जापुर संवाददाता
राजगढ़ -मिर्जापुर। क्षेत्र के निकरिका ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय परv कार्यरत शिक्षामित्र रामपाल उम्र लगभग (40 )वर्ष का अवसाद के कारण असामयिक मृत्यु हो गयी।इस असामयिक घटना से पूरे परिवार मे भारी आघात पहुंचा है।
आज रात्रि में लगभग 10:00 बजे घर पर ही उनका निधन हो गया दुख की इस घड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह प्रधानाध्यापक अमरेश नंदन बुंदेल एनपीआरसी सतीश कुमार सिंह रंतिदेव सिंह प्रधानाध्यापकँ खटखरी या बृजेश सिंह दुर्गा प्रसाद सिंह लवकुश सिंह राम सजीवन संतोष कुमार पाठक राजन वीरेंद्र कुमार सिंह राम दुलारे प्रमोद बृजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक सेमरा बरहो आदि लोग उनके घर पर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दिए एवं दुखद परिवार को 2100 रुपये का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया इस घटना से शिक्षा वर्ग के साथ-साथ पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
Tags राजगढ़
Check Also
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि के सीमांकन का जारी रहा कार्य
Ibn24×7news महराजगंज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में आज भी अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण …