स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सीएचसी केन्द्र में मरीजों को पौष्टिक आहार व फलफूल का वितरण
राजगढ़,मिर्जापुर- मडिहान मीरजापुर के स्थानीय कस्बा में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के कर्मचारियों के द्वारा हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से111वां स्थापना दिवस मनाया गया ।इस शुभ अवसर के समय पर सम्लित होकर बैंक के कर्मचारियों के द्वारा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में मरीजों को फल फूल एवं पौष्टिक आहार का वितरण किया गया,और उन सभी मरीजो को जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी।इस शुभ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर कौशल कुमार मौर्या,बैंक प्रबंधक मुकेशवर्मा,सहायक सौरव कुमार,शिवप्रताप सिंह,संजय कुमार शर्मा,डॉक्टर जवाहर पाण्डेय,डॉक्टर के . एन बिंद,डॉक्टर वीके श्रीवास्तव आदि सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहकर इस समारोह को पूर्ण किए।
रिपोर्ट बेद प्रकाश मिश्र/शरद मिश्र ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भूमि पूजन कर पीएम आवास के 10 लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र
मीरजापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित …