Breaking News

राजगढ़/मिर्जापुर :-विश्व एड्स / एच.आई.वी.दिवस के उपलक्ष्य मे निकाली गयी रैली

राजगढ़, मिर्जापुर*
! विकासखंड राजगढ़ के राजगढ़ बाजार स्थित सामुदायिक केंद्र में विश्व एड्स/एच.आई.वी. दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे जागरूकता रैली निकाली गई! जागरूकता रैली की अगुवाई चिकित्सा प्रभारी राजगढ़ डॉक्टर डी.के. सिंह ने किया ! जागरूकता रैली में ए.एन.एम.,आशा, आगनवाड़ी कार्यकर्ती व स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी सम्मिलित रहे! इस अवसर पर डॉ. अरुण तिवारी, डॉक्टर संतलाल, डाक्टर अर्चना सिंह बघेल,नीरज कुमार चतुर्वेदी, पंकज दुबे, अजीत कुमार सिंह,जेड अहमद ,मनोज कुमार सिंह, पंकज शुक्ला, सुशील तिवारी, शोभा श्रीवास्तव, शारदा सिंह ,विद्या पांडे, व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …