विवाहिता ने रहस्यमय परिस्थितियों में खायी जहरिली पदार्थ
राजगढ़,मीरजापुर- मडिहान आज 18/7/2018 बुधवार की दोपहर में रहस्यमय परिस्थियो महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर ली।जानकारी पाते ही परिजनो ने उपचार के लिए पीएचसी स्वाथ्य केन्द्र पटेहरा ले गये।जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान विवाहिता की हालत में सुधार न होने कारण मंडलीय जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि संतनगर चौकी क्षेत्र के महमदवा गांव निवासी अंगद विश्वकर्मा व उसकी(27)वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी में परिवारिक कलह के चलते नोक झोंक हुआ था। उसके बाद गुड्डी कमरे में जाकर अन्दर से कमरे का दरवाजा बंद कर कुछ खा ली।पति के बुलाने पर नही बोली तो पति ने पिछे के दरवाजे से कमरे मे देखा तो वह जमीन पर पड़ी हुई थी।यह देख वह आवाक रह गया
रिपोर्ट बेद प्रकाश मिश्र
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …