माँ ने अपने तीन बच्चियों संग खाया सल्फास, हुई एक बच्ची की मौत
राजगढ़, मिर्जापुर– मड़िहान थाने के पतेरी गांव में मां ने अपने तीन बच्चीयों संग खाया सल्फास जिसमें एक बच्ची की मौत शेष दो बच्चीयों संग मां किया गया रेफर! प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने पतेरी गांव में शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे के लगभग पारिवारिक कलह में अनुराधा (30) पत्नी राजेश प्रजापति ने अपनी तीन बच्चीयों शिवानी (2),सोनम(3)व संध्या (5) संग सल्फास का सेवन कर लिया! आनन फानन में परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां ईलाज के दौरान शिवानी की मौत हो गयी और शेष मां सहित दो बच्चीयों को बेहोशी की हालत में मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया! समाचार लिखे जाने तक रेफर किए गए तीनों की हालत नाजुक बनी हुई थी |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …