करंट के चपेट मे आने से युवक की मौत
राजगढ़,मिर्जापुर– राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के करौंदा गाँव में बिजली विभाग की ओर से घनघोर लापरवाही से बीस वर्षिय युवक की मौके पर मौत हो गयी । राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के करौंदा गाँव में बुधवार की अर्धरात्रि में बिजली के 11000 हजार हाईटेंशन की चपेट में आने से गांव के युवक विकास गौड़ (20) पुत्र दयाराम की मौत हो गयी! विकास के अकस्मात मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया गुस्साए ग्रामिणों ने ईमिलिया 84 बाजार में मीरजापुर से सोनभद्र जाने वाली मेन रोड़ पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया है! इसके पहले भी ददरा स्थिति पावर हाऊस के कर्मचारीयों की लापरवाही के चलते कई संविदा पर कार्य कर रहे लाईनमैन व ग्रामिणों की मौत हो चुकी है परन्तु आज भी बिजली विभाग की वही पुराने रवैया चली आ रही है करौंदा गाँव के बिजली उपभोक्ताओं ने पहले भी कयी बार अवर अभियंता राजेश मिश्र से जर्जर खम्भे और टूटे हुए हाईटेंशन की तारो को मरम्मत करवाने के लिए शिकायत की थी लेकिन कर्मचारियों ने आज तक शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया जिसके कारण फिर से एक युवक की जान चली गयी ग्रामिणों ने आरोप भी लगाया कि यहां के कर्मचारी दलालों के माध्यम से अवैध वसूली में तल्लीन रहा करते है जिससे गांवों में मरम्मत का काम नही हो पाता है। सदेंश लिखे जाने तक घटनास्थल पर न तो बिजली विभाग के और न ही प्रशासन मौके पर पहुँची थी।
रिपोर्ट बेद प्रकाश मिश्रा ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …