विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में कईजगहों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
भारत में भी हिमालय से सभी जगहों तक योग फैल गया है. अब दुनिया भी भारत की योग शक्ति का लोहा मानती है.
बगहा एस डी एम घनश्याम मीणा ने अपनेवसम्बोदन में लोगो को बताये की
जब से हमने योग का सम्मान शुरू किया है, दुनिया से उसे मान देना शुरू किया है. इसी तरह जब तक हम अपनी विरासत को इज्ज्त देने रहेंगे तब तक कोई नहीं है जो इसका अपमान कर सके. आज की आपाधापी में योग व्यक्ति के जीवन में शांति की अनुभूति कराता है. व्यक्ति को परिवार से जोड़कर शांति स्थापित करता है और साथ लाता है.
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …