ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र मड़ीहान मीरजापुर संवाददाता
कलवारी मिर्जापुर
मड़िहान थाने के आज कलवारी गांव में गुरुवार को प्रात: 5:30 बजे के लगभग लाल चंद प्रजापति के घर में मगरमच्छ घुसने से घर में अफरा तफरी मच गई ! परिजनों द्वारा सूचना 100 नंबर को दिया गया! पुलिस के समय से न पहुंचने पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बांधकर कलवारी चौराहा पर लाकर आए वनविभाग के कर्मचारियों को सौंप दिए! मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में मकान में घुसा मगरमच्छ, भवन स्वामी लालचंद प्रजापति का परिवार मे मची दहशत ।
पुलिस को सूचना देने पर भी समय से नहीं पहुंची पुलिस । ग्रामीणों ने मगरमच्छ पर पाया काबू उसे पकड़ कर घर से निकाल सड़क पर ले आए ।
घंटो बाद में मौके पर पहुंची पुलिस बनी रही तमाशा बीन।
काफी देर बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामिणों ने मगरमच्छ को सौंप दिया ।
ज्ञात हो कि मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र मगरमच्छों के लिए सेंचुरी हब बन चुका है बरसात के दिनों में अक्सर मगरमच्छ नदियों से निकलकर गांव में पहुंच जाते हैं |
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …