मीरजपुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
दिनांक-16.08.2018- जनपद मीरजापुर थाना मड़िहान अन्तर्र्गत दिनांक 16.08.2018 को कालर शिवांशु ने सूचना दिया कि उपकार अस्पताल के पास एक एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी 1100 तत्काल मौके पर पहुॅची तो देखा कि कालर द्वारा बताये गये स्थान पर दो व्यक्ति घायल अवस्था में जमीन पर गिरे हुए है, तथा उनके बगल में एक मो0सा0 भी गिरी हुर्इ है|
जानकारी करनें पर पता चला कि उक्त घायल व्यक्ति क्रमश: मुस्तफा एवं सलीम नि0 दारानगर थाना मड़िहान जो अपनें घर से मीरजापुर की तरफ जा रहे थे, कि इनके आगे चल रही एक मो0सा0 सवार ने अचानक अपना ब्रेक लगा दिया जिससे ये लोग अनियंत्रित होकर आगे वाली बार्इक में लड़ गये और बुरी तरह से घायल हो गये तथा आगे चल रही बार्इक मौके से फरार हो गयी थी । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त दोनेा घायल व्यक्तियों को एक प्रार्इवेट वाहन से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उनके परिजनों को उक्त के सम्बन्ध में सूचना दिया गया, तथा मामले को स्थानीय थानें को सुपुर्द कर पीआरवी अपनें गन्तव्य के लिए रवाना हो गयी |
रिपोर्ट शरद मिश्र ibn24x7news मड़ीहान मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि के सीमांकन का जारी रहा कार्य
Ibn24×7news महराजगंज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में आज भी अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण …